Thursday, March 19, 2020


Image result for girl in mirror

कुछ गुनगुने से दिल की दस्तक है तो आज माथे पे ज़ुल्फ़ें संवार कर निकल। 
हाथों में चूड़ी और होठों पर लाली, आईने को दो बार चूम कर निकल। 
सुरमई नैनों में दो-चार को गिरफ़्तार होने की इजाज़त दे दे,
ज़माने को भूल कर, ख़ुद पर ऐतबार कर निकल। 

No comments:

Post a Comment